ईद पर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं केट शर्मा

केट शर्मा लगातार अपने अच्छे परफॅामेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। कुछ सालों से केट ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो अपने परफॅामेंस से दर्शकों को चौकाती रहती हैं। ‘सोनिये’ से लेकर ‘एक बात है’ तक, में उनके काम को खूब पसंद किया गया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि केट शर्मा अपने काम की बदौलत अपने फैंस के दिल्लों पर राज करती हैं।

केट ने अपने फैंस को दी ईदी
ईद से पहले ही केट ने अपने फैंस को ईदी दे दी है। दरअसल केट “माशाअल्लाह” नाम के एक नए गाने में नजर आ रही है। पुनीत शर्मा के साथ मिलकर केट ने इस गाने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फेस्टिवल से ठीक पहले, 29 अप्रैल 2022 को ज़ी म्यूज़िक पर इस इस गाने को रिलीज़ किया गया है। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी केट शर्मा अपने प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीतने में सफल रहेंगी।

केट ने कही ये बात
इस गाने के बारे में पूछने पर केट ने कहा की मुझे ‘माशाअल्लाह’ की शूटिंग करना बहुत अच्छा लगा। हमने ठंड में जयपुर में इस गाने की शूटिंग की है। वीडियो शूट के लिए जिस जगह को चुना गया था वह बहुत ही खूबसूरत थी। वह बहुत ही भव्य थी जिसने गाने में दिखए जाने वाले द़ृश्य को और भी खूबसूरत बना दिया। उसके बाद केट ने कहा कि ‘माशाअल्लाह’ मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। इसका लिरिक्स और म्यूजिक मुझे बहुत पसंद है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जब यह गाना रिलीज हो तो सब इसे देखें और और इसे खूब प्यार दें।