इन शर्तों पर हुई कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, एक्टर के किया खुलासा

इन दिनों बॉलीवुड जोड़े विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा जोरों से सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में धूमधाम से शादी की थी। जिसके बाद दोनों 14 दिसंबर को मालदीव से हनीमून मनाकर लौट आए है।

विक्की और कैटरीना की शादी के सात फेरों से लेकर मेहंदी, हल्दी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कभी विक्की कौशल से शादी करने को लेकर श्योर नहीं थीं और उन्होंने विक्की का मैरिज प्रपोजल स्वीकार करने से पहले उनके सामने एक शर्त रख दी थी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो महीने की डेटिंग के बाद ही विक्की ये बात जान गए थे कि कैटरीना ही वो इंसान हैं जिनके साथ उन्हें अपनी आगे की जिंदगी बितानी है लेकिन कैटरीना के साथ ऐसा नहीं था। वो शादी को लेकर असमंजस में थीं क्योंकि पिछले ब्रेकअप्स के दर्द से वो उबरी नहीं थीं।

कैटरीना को विक्की पसंद थे लेकिन वो थोड़ा समय और सोचना चाहती थीं लेकिन विक्की ने हार नहीं मानी और वो जब तक कैटरीना को मनाने में जुटे रहे जब तक वह मान नहीं गईं। आखिरकार कैटरीना शादी के लिए मान गईं लेकिन उन्होंने विक्की के सामने एक शर्त रख दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना ने विक्की से कहा कि वो उनसे शादी करेंगे अगर वो ये वादा करेंगे कि जो प्यार और सम्मान विक्की उन्हें देते हैं, वही प्यार और सम्मान वो उनकी मां और भाई-बहनों को देंगे।

विक्की ने ये बात स्वीकार कर ली और फिर दोनों की शादी का रास्ता साफ हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी से पहले कैटरीना की फैमिली का कोई सदस्य विक्की कौशल से नहीं मिला था लेकिन शादी में पूरे परिवार की विक्की से इस तरह की बॉन्डिंग हुई जैसे ये लोग एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।