Kaun Banega Crorepati 13 : बिग बी के सामने रो पड़े जॉन अब्राहम, शानदार शुक्रवार में आयंगे नजर
हैंडसम हंक और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 में शानदार शुक्रवार को हॉट सीट पर नजर आएंगे। इस शानदार शुक्रवार एपिसोड में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को प्रमोट करेंगे। इस दौरान शो में जॉन अब्राहम, बिग बी संग खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अचानक किसी बात पर जॉन इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आखों से आंसू आ जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/CWpdzjzqmuS/?utm_medium=copy_link
मेकर्स की और से जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि जॉन की धमाकेदार एंट्री के साथ शो में नई जान डालते हैं। बिग बी संग गपशप करने के साथ जॉन अपनी फुटबॉल ट्रिक्स भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो वीडियो की शुरुआत में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की जबरदस्त एंट्री होती है। इसके बाद जॉन केबीसी के मंच पर अमिताभ के सामने कुछ एक्शन मूव्स करते हुए दिख रहे हैं। जिस पर बिग बी मजाकिया अंदाज में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप मारेंगे क्या।
इसके बाद जॉन फुटबॉल ट्रिक्स अमिताभ को सिखाते हैं, जिसे अमिताभ भी खूब एन्जॉय करते हैं। जॉन शो में बॉडी भी फ्लॉन्ट करते नजर आएंगे जिससे देखकर वहाँ मौजूद फीमेल फैंस उन्हें चीयर करने लगती हैं।
मस्ती-मजाक करने के बाद जॉन अमिताभ बच्चन संग एक मजेदार किस्सा भी शेयर करते हैं। जॉन, बिग बी से कहते हैं- एक बार में फ़िल्म ‘धूम’ के टाइम पर आपके घर आया था आपने बोला कि बाइक के लिए अभिषेक को बढ़ावा मत देना। लेकिन जैसे ही अभिषेक आए तो आप खुद बोल पड़े- वाह क्या बाइक है। जॉन की बात सुनकर अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
अमिताभ बच्चन संग मस्ती-मजाक चल ही रहा था कि अचानक जॉन किसी बात पर इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। जॉन को इस तरह इमोशनल देखकर स्टेज पर एक दम शांति छा जाती है और हर कोई उदास हो जाता है। हालांकि जॉन किस बात पर इमोशनल हुए यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा।