NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इन तारीख़ों का रखें ध्यान, क्योंकि मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ज़्यादातर बैंक 50 फ़ीसदी कर्मचारी के साथ ही काम कर रहे है। तो इस हिसाब से अगर आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर कोई काम कराना है तो छुट्टी वाले दिनों का ध्यान रखें। क्योंकि मई के महीने में बैंक कुल मिलाकर 12 दिन बंद रहने वाले हैं।

हालांकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बंदी है। इनमें साप्ताहिक बंदी और दूसरे शनिवार की बंदी शामिल है।

कोरोना की वजह से पूरे देश में मचे हाहाकार के बीच बैंक कर्मियों को लगातार दफ्तर जाना पड़ रहा है। कई राज्यों में बैंकों के वर्किंग आवर घटा भी दिए गए हैं।

कई राज्यों में बहुत से बैंक कर्मियों की मौत हो गई है। इसकी वजह से बैंकों के कर्मचारी संघों की यह मांग है कि बैंकों को सिर्फ 3 से 4 घंटे के लिए खोला जाए।

गौरतलब है कि बैंकिंग को जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है, इसलिए उन इलाकों में भी बैंक कर्मियों को ऑफिस जाना पड़ता है, जहां लॉकडाउन लगे होते हैं। बैंक कर्मचारियों के महासंघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने इस बात पर चिंता जताई है कि बैंक शाखाएं कोरोना की हॉटस्पॉट बनती जा रही हैं।

मई में इन डेट्स पर रहेगी बंद

मई- लेबर डे पर कुछ इलाकों में बंदी  2 मई- रविवार  7 मई- जमात उल विदा, जम्मू-कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे 8 मई- दूसरा शनिवार 9 मई- रविवार  13 मई- ईद की कुछ इलाकों में बंदी  14 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती/ईद/बासव जयंती/अक्षय तृतीया पर ज्यादातर इलाकों में बंदी  16 मई- रविवार  22 मई-  चौथा शनिवार 23 मई- रविवार  26 मई- बुद्ध पूर्णिमा 30 मई- रविवार