केजरीवाल ने की मांग, रद्द होगी सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा?
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं,जिसने सबके चिंताएं बढ़ा रखी है। इसी बीच खबर है कि सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम होने वाला है, जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंतित नजर आ रहे हैं।
कोरोना से देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि दसवीं और बारहवीं की एग्जाम को रद्द कर दिया जाए। उनका कहना है कि इस परीक्षा में लगभग 6 लाख बच्चे और 1 लाख शिक्षक शामिल होंगे। उनकी या चिंता है कि इस परीक्षा के होने से दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलेगा। यह हॉटस्पॉट का कारण बन सकता है।
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसके लिए कोई दूसरा तरीका अपनाया जाए ऑनलाइन परीक्षा ले ली जाए या इंटरनल असेसमेंट के तहत छात्रों पास किया जाए।
हालांकि, इस पर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देखना है कि क्या केंद्र सरकार इन सुझाव को मानती है या तय की गई तारीख पर एग्जाम कराएगी?
ये भी पढ़ें-नवरात्र कर रहे पीएम मोदी, इन चीजों का करते है सेवन