NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केजरीवाल बोले- कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे मैं हूँ न

देश इस वक़्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के आंकड़े को देखते हुए सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच आज सीएम केजरीवाल ने बताया, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज संक्रमण दर 12 फीसदी है। 22 अप्रैल को ये दर 36 फीसदी थी. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार मरीज कम हो गए हैं. यानी कि 10 हजार बेड खाली हो गए हैं।

दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न. ऐसे परिवार जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी। वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च वहन करेंगे। दिल्ली सरकार कोविड के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की हर तरह से मदद करेगी।’

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर केजरीवाल ने कहा, ‘ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं. लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है. हम नए ऑक्सीजन बिस्तर तैयार रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं ताकि जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए।’