दिल्ली को पहली बार 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार और कोर्ट का शुक्रिया अदा किया

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में पहली बार 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।

700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि इससे कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि एक बार ऑक्सीजन की सप्लाई करने से दिल्ली की समस्या दूर नहीं की जा सकती है।

हालांकि, केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार जारी रहेगी ताकि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।

बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और केंद्र सरकार को कड़ी फटकार भी लगाई थी और सोमवार तक केंद्र सरकार को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई करने का निर्देश दिया था।