NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केजरीवाल ने आवश्यकता से ज्यादा ऑक्सीजन लिया, जांच होनी चाहिए कहीं उसको बेच कर मुनाफा तो नहीं कमाया:अनिल विज

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर दिल्ली की सरकार ने जो आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन हासिल की और उसका अन्य राज्यों पर जो दुष्प्रभाव पड़ा और उन राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई है। केजरीवाल और उनके सहयोगियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

वहीं विज ने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच करवानी चाहिए कि आवश्यकता से अधिक जो दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन हासिल की उसका इन्होंने क्या किया? यह भी पता लगाना चाहिए कि कहीं उसको बेच कर मुनाफा तो नहीं कमाया गया है।

दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने उस वक्त जरूरत से चार गुना ऑक्सिजन की मांग कर दी जब कोरोना की दूसरी लहर की पीक के कारण देशभर में ऑक्सिजन संकट पैदा हो गया था। ऑडिट टीम ने रिपोर्ट में कई सबूत भी पेश किए हैं।