पत्रकारों को केजरीवाल का समर्थन

कोरोना के कहर के बाद भी पत्रकार अपना काम पूरे शिद्दत से कर रहे हैं। लेकिन वैक्सीन के लिए उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर नहीं देखा जा रहा है।

लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वैक्सीन को लेकर पत्रकारों के समर्थन में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “पत्रकार विपरीत परिस्थितियों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस संदर्भ में हम केंद्र को पत्र लिख रहे हैं।”

दरअसल, फ्रंटलाइन वर्कर्स में स्टेट के पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों और स्वास्थ्य कर्मी किसी मुंसिपल कॉरपोरेशन में काम करने वाले लोग आदि शामिल हैं।

बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार मरीज मिले।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू हो गया है, जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया है।

By: Sumit Anand