NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केरल: कोरोना का कहर जारी, राज्य में लगा सख़्त वीकेंड लॉकडाउन

केरल: कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। केरल में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है और 30 जुलाई को 20 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। लगातार मामले बढ़ने की वजह से केरल सरकर ने सख्त वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है। वीकेंड लॉकडाउन आज यानि 31 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त सोमवार सुबह तक रहेगा। राज्य में टीकाकरण लगने के बावजूद कोरोना के मामले सामने आ रहे है।

केरल में दो दिन के सख्त लॉकडाउन में रोजमर्रा की चीजों के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। इस दौरान मेडिकल स्टोर, अस्पताल खुले रहेंगे । राशन, सब्जी, फल और दूध की दुकानों के लिए समय निर्धारित किया गया है। 

पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 20,772 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में शुक्रवार रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो गई। वहीं, 116 नई मौतों के साथ जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 16,701 पहुंच गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.61 प्रतिशत हो गया है।