केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने की तीखी आलोचना

कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने केरल सरकार की खूब आलोचना की है कारण बकरीद के कारण कोरोना प्रतिबंधों में ढील देना। दरअसल, केरल सरकार ने बकरीद की वजह से तीन दिनों की प्रतिबंधों में ढील दी है। उन्होनें इसे राज्य सरकार का निंदनीय कार्य बताया।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया “केरल सरकार द्वारा बकरा ईद सेलिब्रेशन के लिए 3 दिनों की छूट प्रदान करने का कदम निंदनीय है। क्योंकि विशेष रूप से यह राज्य फिलहाल कोविड -19 के सबसे ज्यादा प्रभावितों में से एक है। यदि कांवड़ यात्रा गलत है, तो बकरा ईद पब्लिक सेलिब्रेशन भी है।”

बता दें कि केरल सरकार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर 18, 19 और 20 जुलाई को कोरोना प्रतिबंधों में छूट देते हुए कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फैंसी और आभूषण बेचने वाली दुकानों को अब रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। वहीं धार्मिक स्थलों में कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक प्राप्त करने वाले 40 लोगों को प्रवेश करने की अनुमति होगी।

इस बीच केरल में कोरोना के मामलों में स्पाइक देखने को मिला है। कल ही 16,150 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का कारण बना हुआ है और बकरीद के मौके पर लॉकडाउन में ढील देना ज्यादा मुसीबतें खड़ी कर सकता है।