भाजपा के सीनियर नेता ने कहा, “केरल के लोग पढ़े – लिखे, इसलिए हमें वोट नहीं देते हैं”
केरल विधानसभा चुनाव के बीच में भाजपा के सीनियर नेता और केरल सदन में भाजपा के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी को चारों तरफ से किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। ओ राजगोपाल ने कहा कि केरल के लोग पढ़े- लिखे हैं, अत्यधिक साक्षरता की वजह से वो वोट देने से पहले कई बार सोचते हैं, तर्क करते हैं। इसी वजह से हमें वोट नहीं मिलता है।
गौरतलब है कि केरल उन पांच राज्यों में शामिल है, जहाँ कुछ ही दिनों के बाद चुनाव होने वाले हैं। केरल में फिलहाल LDF की सरकार है और कांग्रेस के नेतृत्व में UDF मुख्य विपक्षी दल है। वहीं भाजपा यहाँ पर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करने की तैयारी में है।
नेमोन सीट से भाजपा विधायन ओ राजगोपाल से जब यह सवाल पूछा गया कि केरल में भाजपा पीछे क्यों है, तो उन्होंने कहा ऐसा इस वजह से है, क्योंकि केरल के लोग अधिक पढ़े- लिखे हैं, इनके साथ दिक्कत ये होती है कि ये वोट डालने से पहले बहुत सोच विचार करते है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि केरल में 45 फीसदी मुस्लिम आबादी होना भी एक बड़ी वजह है भाजपा के पिछड़ने की।