NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंग्लैंड के सेमीफाइनल में हारने के बाद केविन पीटरसन को वसीम जाफर ने ट्विटर पर किया ट्रोल

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ट्विटर पर अक्सर मीम और टीम इंडिया को लेकर अक्सर ट्वीट करते रहते हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए क्रिकेट प्रेमियों में मशहूर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बाहर होते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को सोशल मीडिया में ट्रोल किया है। जाफर ने पीटरसन को उनके एक पुराने ट्वीट के लिए ट्रोल किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

दरअसल पिछले ही हफ्ते पीटरसन ने ट्वीट किया था कि केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम ही इंग्लैंड को हराने में सक्षम है। लेकिन मैच शारजाह के इस्तेमाल किए गए विकेट पर खेला जाए या कहीं और मैच होता है, तो इंग्लैंड को ट्रॉफी दे देनी चाहिए, ठीक वैसे ही ईपीएल में इस वक़्त चेल्सी को ट्रॉफी सौंप दी जानी चाहिए।’

जाफर ने केन विलियमसन की एक एडिटेड तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर एक मज़ेदार मीम शेयर करते हुए लिखा कि हां, हम तो यहां बस बुर्ज खलीफा देखने आए थे। जाफर के ये जवाब ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड की टीम ने टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पांच मैचों में से 4 मैच जीते थे। इंग्लैंड को एकमात्र हार का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। इंग्लैंड ने साल 2010 में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इंग्लैड की कोशिश 2019 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद मौजूदा टी-20 विश्व कप को जीतने की थी मगर ऐसा हो न सका।