NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘KGF’ भोजपुरी ने रचा इतिहास, इस फिल्म को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया

भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री ने कमाल कर दिखाया है। भोजपुरी को भले अब तक सांविधानिक भाषा का दर्जा न मिला हो लेकिन भोजपुरी बोलने वालों ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। दरअसल भोजपुरी में रिलीज हुई कोई फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन जाएगी, ये सोचकर ही हैरानी होती है। लेकिन, ये कमाल कर दिखाया है निर्देशक प्रशांत नील की अभिनेता यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ’ ने। ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी देश की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में पहले ही शुमार हो चुकी है और अब इस सीरीज की पहली फिल्म ने जो ये नया रिकॉर्ड बनाया है, उसने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उम्मीद की नई लहर पैदा कर दी है।

‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ का कारोबार देश विदेश में बहुत शानदार रहा है। ‘केजीएफ 2’ ने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज होकर करीब 1210 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर के सिनेमाघरों में की है और इसके पहले रिलीज हुई ‘केजीएफ’ का कारोबार इसमें जोड़ दें तो दोनों फिल्में मिलकर सिर्फ सिनेमाघरों से करीब 1500 करोड़ रुपये बटोर चुकी हैं। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘केजीएफ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके यूट्यूब अधिकार डब फिल्में रिलीज करने वाली चर्चित कंपनी गोल्डमाइंस के पास है। फिल्म को भोजपुरी में डब करके दो साल पहले 2020 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया।

https://www.instagram.com/p/B96UxJCBbvR/?utm_source=ig_web_copy_link

‘केजीएफ’ भोजपुरी के सोमवार तक यूट्यूब पर 616 मिलियन यानी 61.60 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। दावा है कि ये यूट्यूब पर दुनिया भर में किसी भी फिल्म को मिले सबसे ज्यादा व्यूज हैं और इसी के साथ ‘केजीएफ’ दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म को यूट्यूब पर 5.9 मिलियन यानी करीब 59 लाख लाइक्स भी मिले हैं और ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

https://www.instagram.com/p/B7as7ZXBZdM/?utm_source=ig_web_copy_link

गैरतलब है कि पिछले कुछ साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का कारोबार लगातार गिरता रहा है। इन दिनों भी करीब 22 भोजपुरी फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों मे हैं लेकिन भोजपुरी फिल्मों का कारोबार सिनेमाघरों में न के बराबर रह गया है और अधिकतर फिल्में अब सीधे सैटेलाइट चैनलों या ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। भोजपुरी फिल्म जगत के इस निराशाजनक माहौल में फिल्म ‘केजीएफ’ के भोजपुरी में डब संस्करण ने धमाकेदार व्यूज यूट्यूब पर हासिल कर लिए हैं। और, ये व्यूज इतने हैं कि इसने इस फिल्म को यूट्यूब पर दुनिया भर में देखी गई फिल्मों में नंबर वन बना दिया है।

https://www.instagram.com/p/B6xgQefBU20/?utm_source=ig_web_copy_लिंक