KGF Chapter 2 ने सातवें दिन तक कमाए इतने करोड़

केजीएफ के पहले ही चैप्टर को देखने के बाद फैंस केजीएफ (KGF Chapter 2) का इंतजार बेसबरी से कर रहें थें। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो फैंस का खुब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॅाक्स अॅाफिस पर धुम मचा दिया है। आरआरआर के बाद अब केजीएफ 2 का लोगों में क्रेज साफ दिखाई दे रहा है. केजीएफ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खुब कमाई कर रही है। बता दें की आरआरआर का बजट 550 करोड़ का था तो वहीं केजीएफ 2 का बजट डेढ़ सौ करोड़ का है।अभी तक के कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने सात दिनों में कुल 501 करोड़ रुपये कमाएं हैं ।


पाकिस्तानी भी देखना चाहते हैं केजीएफ (KGF Chapter 2)

बता दें कि एक ओर जहां केजीएफ 2 को वर्ल्डवाइड तारीफ मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म पाकिस्तान में रिलीज ही नहीं हुई है। दरअसल बीते कुछ सालों से पाकिस्तान में भारत की फिल्में बैन हैं और ऐसे में फिल्म वहां रिलीज नहीं हुई है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जहां पाकिस्तान के लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि वो चाहते हैं कि केजीएफ 2 पाकिस्तान में रिलीज हो। वीडियो में केजीएफ वन को लेकर पाकिस्तान में कैसा रिएक्शन था, ये भी दिखाया गया है।

केजीएफ 2 का धमाकेदार कलेक्शन
पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 90 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 81 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 91.7 करोड़ रुपये
पांचना दिन- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन – 19.52 करोड़ रुपये
सातवां दिन – 33.00 करोड़ रुपये

केजीएफ (KGF Chapter 2) पर फैंस की प्रतिक्रिया
बता दें कि रिलीज होने के बाद फिल्म पहले दिन से ही खुब सुर्खियां बटोर रही है । फैंस ने ट्विटर पर हल्ला मचा दिया है. फैंस को ‘रॉकी भाई’ की फिल्म खूब पसंद आ रही है. फैंस ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्श दे रहे हैं. ट्विटर पर KGF chapter 2 Twitter Review हैशटैग की आंधी आ गई है।