ख़ुशख़बरी: दिल्ली में पोज़िटिविटी रेट 36 फ़ीसदी से कम होकर 2 फ़ीसदी पहुँचा

कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार देश के बाकी राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी धीमी पड़ गई है। इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीटर के ज़रिए दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पॉजिटिविटी रेट एक समय 36% था जो अब 2% हो गया है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अब कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों ही कम हैं। दिल्ली में ICU में कुल 6,800 बेड में से 2,900 बेड खाली है।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि 23 मई को दिल्ली में ब्लैक फंगस के 200 से अधिक मामले सामने आए थे, दिल्ली में अभी तक लगभग 600 मामले हैं जिसमें से कुछ दिल्ली से हैं और कुछ लोग बाहर से हैं। 24 और 25 मई को इसके मामले कम आए हैं।

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 1524 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि 207 लोगों की मौत हो गई।