ख़ुशख़बरी: दिल्ली में पोज़िटिविटी रेट 36 फ़ीसदी से कम होकर 2 फ़ीसदी पहुँचा
कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार देश के बाकी राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी धीमी पड़ गई है। इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीटर के ज़रिए दिया।
Positivity down to 3.48% and total positive cases come down to 2260. These are lowest numbers after 31 March.
Still need to take all precautions and follow covid appropriate behavior. A pic.twitter.com/3H2TfI1N1C— Satyendar Jain (@SatyendarJain) May 22, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पॉजिटिविटी रेट एक समय 36% था जो अब 2% हो गया है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अब कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों ही कम हैं। दिल्ली में ICU में कुल 6,800 बेड में से 2,900 बेड खाली है।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि 23 मई को दिल्ली में ब्लैक फंगस के 200 से अधिक मामले सामने आए थे, दिल्ली में अभी तक लगभग 600 मामले हैं जिसमें से कुछ दिल्ली से हैं और कुछ लोग बाहर से हैं। 24 और 25 मई को इसके मामले कम आए हैं।
मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 1524 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि 207 लोगों की मौत हो गई।
Second wave in control, started prep for 3rd wave.
Imported 6000 oxy cylinders. Can set up 3000 oxy beds with these. Grateful to HCL, Give India and Central govt (esp Indian embassy in Beijing) for helping us get these cylinders to Delhi.
Many more preps underway pic.twitter.com/RZGHObqKne
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2021