Kiara Advani ने Jugjugg Jeeyo के Song ‘नैन ते हीरे’ को दी अपनी आवाज, देखिए क्यूट वीडियो
भारत की ड्रीम गर्ल Kiara Advani न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक प्रभावशाली सिंगर भी हैं। जी हां! हाल ही में कियारा ने अपने सिंगिंग टैलेंट की एक छोटी सी झलक पेश करते हुए अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘नैन ते हीरे’ की कुछ लाइनें गुनगुनाई हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर हर तरफ इसी की ही चर्चा हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/CfDdZhnoEgG/?utm_source=ig_web_copy_link
अपकमिंग फिल्म Jugjugg Jeeyo के इस लेटेस्ट ट्रैक को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी हैं। ऐसे में Kiara Advani ने उनके इस ट्रैक को अपनी आवाज में गाते हुए सोशल मीडिया पर लव सॉन्ग को सबके सामने बेहद खूबसूरती से पेश किया है।
ये भी पढ़े- viral video: अलग अंदाज में दिखी फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी, फैंस ने जमकर की तारीफ
इंडस्ट्री के सबसे चहेते और बैंकेबल स्टार्स में से एक के रूप में उभरकर सामने आने वाली Kiara Advani ने बॉलीवुड के टॉप मोस्ट स्टार्स में अपनी खास जगह बनाई है, जिसमें सफल फिल्मों की एक प्रभावशाली स्ट्रीक है, जो उनकी बैक टू बैक दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाती है।
https://www.instagram.com/reel/Ce8W56Ogsrq/?utm_source=ig_web_copy_link
कुछ दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई Bhool Bhulaiyaa 2 के शानदार परफॉरमेंस के बाद, Kiara Advani अब Jugjugg Jeeyo के शानदार कलेक्शन पर नजर गड़ाए हुए हैं। इस फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह उनकी अब तक सभी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी।
https://www.instagram.com/reel/Ce57-kmgP4N/?utm_source=ig_web_copy_link
Jugjugg Jeeyo के बाद, Kiara Advani जल्द ही एस शंकर की अगली फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करेंगी, जबकि साल की अपनी तीसरी रिलीज गोविंदा नाम मेरा के लिए भी वो तैयार हैं।
https://www.instagram.com/tv/Ce3QSu2IZ_Y/?utm_source=ig_web_copy_link
कह सकते है कि कुछ अघोषित प्रोजेक्ट्स की एक दिलचस्प लाइन के साथ, Kiara Advani बॉलीवुड में एक नए युग की शुरुआत करते हुए राज कर रही हैं।