बिग बॉस जीतने के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 की विजेता अभिनेत्री रुबीना दिलैक अब बॉलीवुड में भी नज़र आएगीं। बिग बॉस जैसे रियेलिटी शो से काफ़ी लोगो के दिलों में जगह बनाई है। रुबीना दिलैक के प्रशंसक उनके अभिनय से लेकर उनके लुक को काफ़ी पसंद कर रहे है। रुबीना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा कि “रुबीना दिलैक बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। संगीतकार पलाश मुच्छल इस फिल्म को बनाएंगे। रुबीना ने डेब्यू फिल्म साइन कर ली है।” “रुबीना दिलैक के अलावा पलाश ने टीवी एक्टर हितेन तेजवानी को भी साइन किया है। इन दो स्टार्स के अलावा राजपाल यादव भी इसमें नजर आएंगे। शूटिंग सितंबर 2021 से शुरू होगी।”

इस खबर को सुनते ही प्रशंसक काफ़ी उत्साहित और खुश हो गए है। प्रशंसकों ने रुबीना दिलैक को ढ़ेर सारी बधाइयाँ दी और उनको अपना प्यार दिखाया।

इस बीच रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपने शो, शक्ति अस्तित्व के एहसास की शूटिंग कर रही हैं. वे अपने इस शो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।