Kitchen Hacks: गंदे से गंदे एवं बदबूदार बोतल डब्बे या फिर टिफिन को 5 मिनट में आसानी से साफ करें

वर्तमान के इस तकनीक वाले समय में बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो खाने के लिए टिफिन या फिर पीने के लिए बोतल वाली सामग्री के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि धातु से बने हैं ज्यादातर लोग हल्की वजन और सुंदरता के लिए आजकल प्लास्टिक, कांच या फिर फाइबर से बने टिफिन बोतल इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं तो साथ ही इनकी यह परेशानी है की इस्तेमाल करने के दौरान बहुत जल्द ही गंदी हो जाती है और बदबु आने लगती है तो आज मैं आप लोगों के लिए इन सभी चीजों को आसान तरीकों से साफ करने के कुछ टिप्स लेकर आया हूं जिसे फॉलो करके आप भी अपने प्लास्टिक वाले टिफिन या फिर बोतल को साफ कर सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो करते आप टिफिन और बोतल ही नहीं बल्कि अपने घर में इस्तेमाल होने वाले हर वह चीज जो प्लास्टिक से बनी हो जैसे की किचन में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक वाले डब्बे या फिर फ्रीज में रखी हुई पानी वाले बोतले जैसी सभी चीजों को आप साफ कर सकते हैं जिससे कि इन कंटेनर बोतल एवं डब्बे की लाइफ भी बढ़ जाएगी, तो आइए जानते हैं।

प्लास्टिक वाले डब्बे कंटेनर या बोतल की सफाई

सबसे पहले तो हम एक बाल्टी में गर्म पानी करके भर लेंगे और तब फिर इसमें लगभग 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएंगे और फिर आपकी जो भी बोतलें, टिफिन या फिर कंटेनर्स गंदी है उन्हें इन बाल्टी में खोल करके पानी में अच्छी तरह से डुबोकर लगभग अगले आधे घंटे के लिए छोड़ देंगे और तब फिर इसे बाल्टी से निकालकर साफ पानी से धो लेंगे अब देखेंगे कि आपकी सभी बोतलें या डब्बे साफ हो चुकी है, पर अब भी कुछ बोतलें साफ नहीं हुई हो।

तो फिर आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं जिसमें की एक बाल्टी में फिर से गर्म पानी करके रख दें और फिर उसमें दो नींबू के रस और एक कप सिरका को अच्छी तरह से मिला दे और तब फिर इसमे अपने उस गंदी बोतल, टिफिन या फिर कंटेनर्स को अगले 10 मिनट के लिए डूबा दे और फिर उसे निकालकर साफ पानी से धो ले वह बिल्कुल भी साफ हो जाएगी और उनकी गंदी बदबू भी खत्म हो जाएगी।