Kitchen Hacks: बची हुई चायपत्ती को घर के कामों में यूं करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे

अक्सर लोग चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंक देते हैं क्योंकि आपको लगता है चाय बनाने के बाद चायपत्ती का क्या काम और इसलिए लोग चाय पत्ती को कूड़े में डाल देते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। ये न सिर्फ आपके सेहत के लिए फयदेमंद होते हैं बल्कि ये घर के कामों में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल कैसे करते हैं।

आप बची हुई चायपत्ती को अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं ये बालों को सुंदर और चमकार बनाती है। ये एक तरह का नेचुरल कंडिशनर का काम करती है। इसके लिए आप चाय की बची हुई पत्ती को साफ पानी से धोकर अलग कर लें। इसके बाद इसे दोबारा उबालें। अब इसे ठंडा करके अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से बालों में चमक आती है।

पौधों को खाद की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप बची हुई चायपत्ती को साफ करके गमले में डाल दें। ऐसा करने से आपके पौधे स्वस्थ रहेगें।

चायपत्ती चोट और घावों को ठीक करने में कारगर होती है। इसमें एंटीआक्सीडेंट मौजूद होते हैं। अगर आपको घाव हो या चोट लगी हो तो उस पर चायपत्ती लगाने से वो ठीक हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले आप चायपत्ती को उबाल लें और फिर उसे ठंडा करके चोट या घाव पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो लें।