केकेआर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, नीतिश राणा और रिंकू सिंह रहे मैच के हीरो

आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपने हार के सिलसिले को खत्म किया है। लगातार 5 मैचों में हार का सामना करने के बाद कोलकाता को यह जीत मिली है। कोलकाता ने अपना अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 अप्रैल को ही जीता था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता ने नीतिश राणा और रिंकू सिंह की लाजवाब बल्लेबाजी की वजह से 5 गेंदें शेष रहते ही 7 विकेट से जीत लिया। कोलकाता इस जीत के बाद 7वें पायदान पर है, वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर है।

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आज राजस्थान रॉयल्स की ओर से आज बटलर कमाल नहीं दिखा सके। वह 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए वहीं उनसे पहले सलामी बल्लेबाज़ पडिक्कल 2 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। धीमी शुरुआत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने टीम की कमान को संभाला और 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं अंत में शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर तूफानी 27 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 152 के स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर के लिए टिम साउदी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं रही। एरोन फिंच 4 और बाबा इंद्रजीत 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतिश राणा ने रन बनाने का जिम्मा संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने नीतिश राणा का साथ निभाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। राणा ने 48 और रिंकू ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।