जानिए मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल की इन योजनाओं के बारे में
मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। 26 मई 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर अपना पदभार संभाला था। इन 8 सालों के बाच मोदी सरकार को कई उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान केंद्र सरकार कई ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं भी लोगों के लिए लेकर आई। चलिए बात करते हैं इन योजनाओं के बारे में, जो मोदी सरकार में बीते 8 सालों के बीच लाई गईं।
1- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना थी। बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ लाखों किसानों को मिल रहा है। इसका लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और इसके तहत ऐसे किसानों के परिवारों को हर वर्ष 6 हजार रुपये जाते हैं। ये रुपये चार-चार महीने के बीच 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लाखों गरीब किसानों को हो रहा है।
2- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
अगर आप अपना कोई व्यवसाय या कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस योजना में तीन कैटेगरी- शिशु, किशोर और तरुण हैं। शिशु कैटेगरी के तहत 50 हज़ार रुपये तक का लोन दिया जाता है, तो वहीं किशोर कैटेगरी के तहत 50 हजार रुपये से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी इस योजना के तहत लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना को शुरू हुए 7 साल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जारी आंकड़ो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में मुद्रा योजना के तहत 3,10,563.84 करोड़ रुपये के 4,89,25,131 लोन पास हुए हैं। इनमें से अब तक लोगों को करीब 3,02,948.49 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है।
3- आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए है। इसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष फ्री बीमा की सुविधा दी जा रही है। यह एक सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। इस योजना को 2018 में लॉन्च किया गया था। इस योजना के कारण करोड़ों लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
ये भी पढ़े-इंटरव्यू का सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
4- प्रधानमंत्री आवास योजना
इस योजना के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को घर दीलाना है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को लाया गया है। इस योजना के तहत घरों के लिए जारी होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है और इस सब्सिडी के तहत होम लोन लेने वाले को लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये का लाभ मिलता है।
5- उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना में से एक है उज्जवला योजना। इसके योजना के द्वारा गरीब महिलाओं के मुश्किल भरे जीवन की राह कुछ आसान की है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को बड़ी संख्या में एलपीजी गैस सिलेंडर बांटे गए। इसके साथ ही दीपावली और होली के अवसर पर गैस सिलेंडर को फ्री में रीफिल करके भी दिया जाता है। इस योजना की वजह से लाखों महिलाएं बिना किसी परेशानी के घर में खाना बना रही हैं।
6- सुरक्षा बीमा योजना
मोदी सरकार की तरफ से दो बीमा योजनाएं लाई गईं हैं, इनमें से पहली है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और दूसरी जीवन ज्योति बीमा योजना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आप मात्र 12 रुपये प्रतिवर्ष खर्च कर 2 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर ले सकते हैं। वहीं, जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सालाना आपको 300 रुपये प्रतिवर्ष का 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों ले सकते हैं।
ये भी पढ़े-जैक’, ‘जान’ और ‘अल्फा’ ने पहुंचाया था यासिन मलिक को जेल
7- प्रधानमंत्री जन धन योजना
इस योजना के जरिए लाखों गरीब लोगों का बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुलवाया गया है। किसी परिवार के दो सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के द्वारा खोले गए खाते पर बैंक किसी भी प्रकार का सर्विस चार्ज नहीं लेता है और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजनाओं का पैसा सीधे जन धन खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
8- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
कोरोना महामारी के दौरान लगे लाकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने लाखों लोगों का पेट भरा। इस योजना के तहत 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति हर महीने मुफ्त दिया जाता है। इस योजना का सीधा लाभ 80 करोड़ से अधिक लोगों को पहुंचा है। इस योजना को केंद्र सरकार ने कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शुरू किया था। कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों के काम धंधे बंद हो गए थे और रोज कमाने-खाने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा। अगर ये योजना शुरू न होती, तो लोगों को भूखे मरने की स्थिति आ जाती। इस वजह से मोदी सरकार की इस योजना को काफी सराहना भी कि गई।