गीले कपड़े से जानें सिलेंडर में बची है कितनी गैस

जब हम खाना बनाने की तैयारी में होते हैं और हमारे घर में गैस खत्म हो जाए तो उस समय हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वैसे भी देश में आज के समय में महंगाई लगातार आसमान छू रही है दिन प्रतिदिन रसोई गैस की कीमतों में हो रहे इजाफे से आम लोग काफी परेशान हो चुके हैं इसके साथ-साथ रसोई गैस एक और बड़ी परेशानी लेकर आती है वही कभी अगर घर में कोई मेहमान आ जाए और अचानक गैस खत्म होने पर हमें काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है अक्सर हम अपने घरों में रसोई गैस की जलती फ्लैम या फिर उसे उठाकर यह चेक करते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची हुई है इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप केवल भीगे कपड़े से यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची हुई है।

गिले कपड़े से बची गैस का पता लगाए

गिले कपड़े से गैस चेक करने के लिए सबसे गैस सिलेंडर पर कपड़ा भीगाकर पूरे सिलेंडर के चारो ओर लगा दीजिए सिलेंडर भीग जाने के बाद उसे हटा लीजिए जब आप सिलेंडर को ध्यान से देखेगें तो आपको पता चलेगा की सिलेंडर का कुछ हिस्स सूखा है और कुछ भीगा है बता दे की सूखा हिस्सा वो होता है जिसमें गैस नहीं होती है ऐसे में आप आसानी से जान सकते हैं कि सिलेंडर में गैस कितनी बची है इसके लिए हर दो-तीन दिन बाद इस ट्रिक से एक बार गैस का पता लगाकर समय रहते सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

जानिए ऐसा क्यों होता हैं

सिलेंडर का खाली हिस्सा भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में अपेक्षाकृत गर्म होता है जिसके कारण भीगा कपड़ा के संपर्क में आते ही पूरा सिलेंडर भीग तो जाता है पर खाली हिस्सा जल्द सूखने लगता है ऐसे में एक समय ऐसा आता है जब सिलेंडर पर साफ दिखाई देता है कि कितना हिस्सा सूखने के बाद भी गीला होता हैं। वही आप चाहे तो हर दो-तीन दिन बाद इस ट्रिक से एक बार गैस का पता लगा सकते हैं।