NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए दुनिया भर में किन किन देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ ने दी दस्तक

पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिला रहा है। सभी देश कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गई है। कोरोना की दो लहर को झेलने के बाद अब हर देश इस संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहा है। हालांकि एक हफ्ते पहले ही पता चलने के कारण अबतक विशेषज्ञों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

वहीं WHO ने इसे चिंताजनक बताया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमीक्रोन कितना संक्रामक है? इसका वयरल लोड कितना है? यह कितना घातक है? इसपर अभी रिसर्च किया जा रहा है।

गौरतलब है कि यह वेरिएंट सबसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था और अब कई अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला का कहना है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट यानी ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

अबतक किए गए शोध के अनुसार नया स्ट्रेन डेल्टा और कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी अलग है. इसमें कई सारे बदलाव देखे गए हैं। उनका मानना है कि या वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुताबिक काफी तेजी से फैलता है।

इन देशों में आ चुके हैं मामले

24 नवंबर 2021 को ओमीक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।

दक्षिण अफ्रीका के बाद बोत्सवाना में Omicron वेरिएंट का मामला सामने आया था। संक्रमित होने वाली एक महिला है। एक प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की पुष्टि उत्तर में बसे शहर लिबेरेक में एक स्थानीय अस्पताल में की गई।

इटली का एक नागरिक जो कि मोजाम्बिक की यात्रा पर गया था, हाव ही में किए गए RT-PCR टेस्ट में ओमीक्रोन वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं जर्मनी में तीन संदिग्ध वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं।

बीते रविवार ऑस्ट्रेलिया में भी दो लोग कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।

इजरायल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित है और 7 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इस वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए देश में विदेशियों के प्रवेश पर दो हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों सहित कुल 13 लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।

बेल्जियम में भी बीते शनिवार को कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है।

हांगकांग में भी ओमीक्रोन वैरिएंट के दो संक्रमित मामले सामने आए हैं। हांगकांग सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाली सभी उड़ानों और यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।