NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस टिप्स को अपनाकर मार्केट से अच्छे नारियल पहचान जानिए

आपकी मार्केट से नारियल खरीदते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि मार्केट से नारियल खरीदने वक्त हमें यह पता नहीं लग पाता है कि यह नारियल सड़ा हुआ है या अच्छा है लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स है जिसे अपनाकर आप बड़ी आसानी से मार्केट से नारियल खरीद सकते हैं यह टिप्स बेहद ही काम का है।

1. अगर आप मार्केट में नारियल खरीदते हैं तो नारियल को उठाकर और उसे हिला कर देख ले।

2. ध्यान रखें कि अत्यधिक पानी वाला नारियल ही खरीदे।

3. ध्यान रखें कि जिन नारियल में बाहर से दरार पड़ी हुई हो उस प्रकार की नारियल को भूलकर ना कर दें।

4. हमेशा गौर करें कि नारियल की आंखें मुलायम ना हो नारियल की आंखें मुलायम हैं उन नारियल को भूलकर ना खरीदें।

5. नारियल में बाहर से नमी दिखती हो उन नारियल को भूलकर ना कर दें।