इस टिप्स को अपनाकर मार्केट से अच्छे नारियल पहचान जानिए

आपकी मार्केट से नारियल खरीदते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि मार्केट से नारियल खरीदने वक्त हमें यह पता नहीं लग पाता है कि यह नारियल सड़ा हुआ है या अच्छा है लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स है जिसे अपनाकर आप बड़ी आसानी से मार्केट से नारियल खरीद सकते हैं यह टिप्स बेहद ही काम का है।

1. अगर आप मार्केट में नारियल खरीदते हैं तो नारियल को उठाकर और उसे हिला कर देख ले।

2. ध्यान रखें कि अत्यधिक पानी वाला नारियल ही खरीदे।

3. ध्यान रखें कि जिन नारियल में बाहर से दरार पड़ी हुई हो उस प्रकार की नारियल को भूलकर ना कर दें।

4. हमेशा गौर करें कि नारियल की आंखें मुलायम ना हो नारियल की आंखें मुलायम हैं उन नारियल को भूलकर ना खरीदें।

5. नारियल में बाहर से नमी दिखती हो उन नारियल को भूलकर ना कर दें।