एक क्लिक में जानिए पांच राज्यों का अपडेट
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझानों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी भारी बहुमत से फिर से सरकार बनाती दिख रही है। 12:10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 201 और भाजपा ने 90 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, असम में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. यहां भाजपा 83 सीटों पर आगे चल रही है. तमिलनाडु में भी डीएमके ने बहुमत हासिल कर लिया है।
यहां डीएमके 137 सीटों पर आगे बनी हुई है। वहीं केरल की बात करें तो यहां एलडीएफ 86 सीटों के साथ आगे बनी हुई है. बता दें, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है।
– पश्चिम बंगाल में टीएमसी 201, भाजपा 90सीटों पर आगे.
– तमिलनाडु में डीएमके 137, एडीएमके 96 सीटों पर आगे है।
– केरल में एलडीएफ 86 और कांग्रेस 50 सीटों पर आगे चल रही है।
– असम में भाजपा 84 और कांग्रेस ने 41 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
– पुदुच्चेरी में एनआरसी 12 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है।
– न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल की पलक्कड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन आगे बने हुए हैं।