जानिए मौसम के अगले 24 घंटे का हाल और किन राज्यों में हुई बारिश, देखिए रिपोर्ट

काफी दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के बाद देश में प्री-मानसून का असर दिखने लगा है। जिस कारण कई दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली। आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज आंधी और भारी बारिश के चलते कई जगह पेड़ उखड़ कर रोड पर गिर गए, तो कई जगह हवा की रफ्तार ने आवागमन को प्रभावित किया। जिस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें भी लेट हुई हैं।

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं देश के राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है। राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि तथा यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

बताते चलें कि देश के केरल व कर्नाटक समेत पांच राज्यों में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। जिस कारण कई इलाकों में तेज़ आंधी और बारिश कि संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन इलाकों में हुई बारिश, आई तेज़ आंधी और कहां कैस रहेगा मौसम

दिल्ली

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक तेज़ आंधी और बारिश के चलते दिल्ली में करीब 100 पेड़ टूटकर गिरने की खबरें भी सामने आई हैं। सुबह हुई भारी बारिश के चलते आईटीओ के पास जाम की स्थिति देखने को मिली। वहीं वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगने के कारण लोग परेशान का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हवा की रफ्तार 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मौसम में आई करवट व तेज़ आंधी-बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।


ये भी पढ़े-खराब मौसम का फ्लाइट्स पर असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 उड़ानें प्रभावित; घर से निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करें यात्री


एनसीआर और यूपी
इसके साथ ही एनसीआर समेत यूपी के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, बरेली, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदर राव, बरसाना, राया, हाथरस जिलों में आंधी चलने व बारिश होने की खबर आई है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री होगा।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 23 मई को कानपुर समेत यूपी के 16 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। जिसमें सिद्धार्थनगर, संतकबीर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।

बिहार
बिहार के पूर्वी चंपारण, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में भी बारिश की संभावना है। बारिश के कारण यहां का तापमान 5 डिग्री तक गया है। वहीं पटना में अधिकतम 34 और न्यूनतम 25 डिग्री तक तापमान रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में अगले 24 घंटे ओले के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। राज्य के अधिकांश जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। तेज हवा की वजह से कहीं पेड़ तो कहीं बिजली के पोल उखड़ गए।

मध्यप्रदेश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर में आज से अगले 2-3 दिनों तक बारिश हो सकती है। भोपाल, उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में दो-तीन दिन में प्री-मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है।

राजस्थान
राजस्थान के 16 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। इनमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारा, धौलपुर, दौसा,करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधपुर शहर शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राजस्थान के 4 जिलों में ओले पड़ने की आशंका भी है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पाकिस्तान से एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान में शुरू हो गया है।

उत्तराखंड
मौसम के करवट बदलने के साथ साथ पहाड़ों पर भी झमाझम बारिश हुई। वहीं, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

नुकसान
तेज़ आंधी और बारिश के चलते कई जगहों से कच्चे घरों/दीवारों और झोपड़ियों के नुकसान की खबरें सामने आई हैं। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर यातायात बाधित होने और ट्रैफिक जाम की भी आशंका है। कई प्रमुख सड़कें पहले ही पेड़ उखड़ने से अवरुद्ध हैं। जिस कारण ट्रैफिक में बाधा आ सकती है।

तेज़ आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा असर फ्लाईटों पर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह करीब 9 बजे तक 40 उड़ानें लेट हुईं, जबकि दिल्लीआने वाली 18 उड़ानों को भी देरी हुई हैं। दो उड़ानें रद्द भी की गई हैं। सुबह की उड़ानों से आने-जाने वाले कई सैकड़ों यात्रियों पर इसका असर पड़ा है। पश्चिम विक्षोभ के असर से दिल्ली एनसीआर में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को जयपुर व अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है।

आंधी, बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्टकी ओर से सोमवार सुबह ट्वीटकर जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट अथारिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि “एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी संबंधित एयरलाइन से प्राप्त कर लें”। जिससे किसी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।