जाने आज के दिन आपके राशिफल में क्या है ख़ास

मेष- आज आपकी वाणी दूसरों पर गहरी छाप छोड़ेगी, इसलिए खुद को संतुलित और विनम्र बनाए रखें. लेखन कला से जुड़े लोगों को सम्मान मिलेगा. ऑफिस में इधर-उधर की बातों में अपना समय न गंवाएं और अपने काम पर फोकस रखें. 

वृष- आज स्वभाव में थोड़ी सख्ती लाने की जरूरत है, कोई भी बड़े लाभ दिखाकर आपको ठग सकता है. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलते दिख रहे हैं. कारोबार को लेकर परिश्रम में कमी न लाएं.

मिथुन- आज आपका बढ़ा आत्मबल कठिनाइयों को जीतने में मददगार बनेगा. आलस्य से बचने की जरूरत है, अन्यथा महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं. 

कर्क- आज पुरानी गलतियों को लेकर पछताना पड़ सकता है, इसलिए भविष्य के लिए सतर्क रहते हुए काम करें. 

सिंह- आज का दिन खुशियों से भरपूर रहेगा. संभव हो तो गाय को चारा खिलाएं. आय के नए साधन बनेंगे, ध्यान रखें कोई भी काम गैरकानूनी ढंग से पूरा करने का प्रयास न करें. 

कन्या- आज के दिन सॉफ्टवेयर से रिलेटेड काम करने वाले लोगों को सजग रहना होगा, आपका डाटा चोरी हो सकता है. 

तुला- आज के दिन सोचा गया कार्य पूरा नहीं होने से मन खिन्न रहेगा, फिर भी खुद को हतोत्साहित न होने दें. 

वृश्चिक- आज के दिन व्यर्थ की उलझनों से छुटकारा मिलने की संभावना है, इससे मनोबल बढ़ेगा और पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर यह भी हो सकता है कि विरोधी मानसिक शांति भंग करने का प्रयास करेंगे. 

धनु- आज के दिन चिड़चिड़े स्वभाव के कारण करीबियों से आपकी दूरी बढ सकती है, इससे बचने की जरूरत है. 

मकर- मन में उठने वाले प्रश्नों का आज समाधान खोज पाएंगे. ऑफिशियल कामकाज थोड़ा धीमा चलेगा, लेकिन अपनी तरफ से कोई गलती की गुंजाइश न रखें.

कुम्भ- आज खुद को मानसिक तौर पर बहुत सतर्क और मजबूत रखने की जरूरत होगी. विरोधी आपके लिए कुचक्र रच सकते हैं, इसलिए सुनी सुनाई बातों पर भरोसा बिल्कुल ना करें.

 
मीन- आज महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सभी के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत होगी. सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वालों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है.

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति 12 फरवरी 2021 को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का करेंगे शुभारंभ; 13 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा मुगल गार्डन