NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए वैक्सीन लगवाने के बाद नर्स से क्या कहा पीएम मोदी ने

भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण के तहत दूसरे चरण में 60 साल के अधिक के लोगों को टिका लगाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें सबसे पहले टीका लगवाया दिल्ली के एम्स में हुए प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीनेशन में उन राज्यों की झलक दिखी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री ने असम का गमोसा यानी गमछा (Scarf) पहना हुआ था और केरल तथा पुदुच्चेरी की नर्सों रोसम्मा अनिल और पी निवेदा ने उन्हें वैक्सीन लगाई।

पीएम मोदी ने इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ” “मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया। मैं सभी से अपील करता हूं जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य है, वह भारत को कोरोना मुक्त बनाने में साथ आए।”

प्रधानमंत्री की वैक्सीनेशन कार्यक्रम की मुख्य नर्स पी निवेदा के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उन लोगों से बात की और वैक्सीन लेने के बाद कहा, “लगा भी दिया और पता भी नहीं चला।”