NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए कब आएंगे CBSC दसवीं कक्षा के परिणाम

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए रद्द की गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने अंक निर्धारण नीति की घोषणा कर दी है। साथ ही बोर्ड ने कहा है कि 10वीं कक्षा के परिणाम जून 2021 के तीसरे हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।


ये भी पढ़े- नंदीग्राम में सुभेंदु अधिकारी इतनें वोटों से आगे चल रहें है…


बोर्ड की नीति के अनुसार हर सब्जेक्ट में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक सेशन के दौरान हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे। दसवीं कक्षा की रद्द हो चुकी परीक्षाओं की सीबीएसई की अंक नीति के अनुसार तीन अंक स्कूल में 10वीं की परीक्षा में प्रदर्शन के अनुरूप होने चाहिये।


ये भी पढ़े-अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन , जानें पूरी डिटेल


सीबीएसई ने रद्द हो चुकीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की परिणाम सारणी तैयार करने के लिये स्कूलों को आठ सदस्य समिति गठित करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने ये भी कहा है कि मूल्यांकन में पक्षपात और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त पाए गए स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनकी संबद्धता खत्म कर दी जाएगी।