खाना बनाते वक्त जाने किस समय हल्दी डालना हो सकता है आपके सेहत के लिए फायदेमंद
हल्दी भारतीय संस्कृति और रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हल्दी के बीना रशोइ और खाने के बारे में सोचना बेहद कठिन है। बता दें बचपन से लेकर अब तक, सर्दी खांसी हो, गले में खराश हो या शरीर के किसी हिस्से में सूजन, चोट या दर्द, घरेलू इलाज के लिए दादी-नानी का सबसे पसंदीदा चीज जो रही है वो हल्दी ही है।
How it changes Your #Body Whenever You Drink #Turmeric Water pic.twitter.com/gabRoghYZx
— Fitness & Health Motivation (@FitnessHealthJG) June 24, 2022
हल्दी प्राथमिक उपचार के लिए सबसे आसानी से इस्तेमाल में लाए जाने वाली चीज है। वेद पुराणों से लेकर आयुर्वेद और अब मॉडर्न साइंस भी हल्दी को लेकर चर्चा में रहता है। ऐसा क्या है हल्दी में कि वनस्पतियों के गुणधर्मों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा भरोसा हल्दी पर आता है? हल्दी एक कमाल की औषधि है। भारतीय पारंपरिक हर्बल ज्ञान तो हल्दी पर एकतरफा भरोसा करता रहा है, आदिकाल से। और इसी भरोसे को परखने के लिए मॉडर्न साइंस ने भी 4000 से ज्यादा क्लिनिकल स्टडीज की हैं और हर बार साबित हुआ है कि हल्दी एक बेहतरीन औषधि है।
The American Cancer Society claims that Curcumin interferes with cancer development, growth, and spread. Recently, curcumin has received a great deal of focus because of it’s ability to reduce tumor size and kill cancer cells”#dogwellness #holistic #turmeric #dogmom #veganlife pic.twitter.com/EX71u0oFjI
— Modern Herb:Pet (@modernherbpet) June 23, 2022
हम ज्यादातर भारतीयों द्वारा हल्दी के दैनिक इस्तेमाल करने की प्रक्रिया में कुछ खामियां हैं। ज्यादातर हल्दी का इस्तेमाल सब्जियों/ दालों/ व्यजंनों की रंगत बढ़ाने को ध्यान में रखकर किया जाता है। हल्दी का इस्तेमाल करते वक्त बहुत कम लोग इस बात को सोचते हैं कि इस हल्दी की वजह से सेहत दुरुस्त होने वाली है।
Kitchen Spice #Turmeric Protects the Skin Cells Integrity Against #Psoriasis https://t.co/FBU35Hmsk6 pic.twitter.com/SbhplnFUy6
— Angela J. White (@50Plushealths) June 24, 2022
हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, एंटीइनफ्लेमेट्री भी जबरदस्त है और पचासों समस्याओं में इसे बतौर औषधि उपयोग में लाया जाता है। अब इसे फ्लेवर और कलर के हिसाब से ही ज्यादा उपयोग में लाया जाता है लेकिन सामान्य तौर तरीकों में थोड़ा बदलाव करें तो वही हल्दी फ्लेवर और कलर के अलावा अपने गुणों को आपके शरीर में सौंपने में कसर नहीं छोड़ेगी।
Did you know? #09
Another oldest medicines of this earth. It has number of properties to restore equilibrium of health. Is best medicine for any kind of bacterial-viral infection & to heal wound. Has shown wonderful results in diabetic foot & cancer treatment. #haldi #turmeric pic.twitter.com/wsHQQWPNC2— Ayurva Healthcare (@ayurvahealth) June 19, 2022
हल्दी आपके भीतर सही तरीके से पहुंचे इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि सब्जी या दाल फ्राय करते समय जब कढ़ाही में तेल या घी डालें, सबसे पहले आवश्यकतानुसार हल्दी डालकर उसे तेल/ घी में घोल लें, फिर फ़्राय करने का प्रोसेस शुरू करें। तेल, घी या फैट्स हल्दी को शरीर के भीतर सही जगह पहुंचाने वाले ड्राइवर की तरह काम करते हैं।
Prevent your health with Turmeric.
With the help of Turmeric, it shows promises regarding health benefits; It lowers bad cholesterol, enhances liver functioning, and more.
Visit our bio via @EximGeewin and order now#geewinexim #turmeric #turmericfinger #coconutcopra #export pic.twitter.com/JA37vm9639
— Geewin Exim (@EximGeewin) June 24, 2022
वैसे एक व्यक्ति दिनभर में आराम से 5-8 ग्राम (2 चम्मच) तक हल्दी कंज्यूम कर सकता है, और इतना करना भी चाहिए। कभी चाय, दूध पीने का मन न हो तो एक गिलास पानी में आधा चम्मच (2 ग्राम) हल्दी पाउडर डालिये, 2 चुटकी काली मिर्च का पाउडर और पी लीजिये। ये बेहतरीन टॉनिक भी है। काली मिर्च हल्दी को हमारे शरीर के उन हिस्सों तक पहुंचा आती है, जहाँ हल्दी की जरूरत हो। काली मिर्च दरअसल हल्दी की bioavailability को बढ़ा देती है। काली मिर्च की वजह से हल्दी की bioavailibility 2000 गुना बढ़ जाती है, ये बिल्कुल सच बात है, प्रमाणित भी वैसे पानी में काफी देर उबालकर भी हल्दी की घुलनशीलता थोड़ी बढ़ाई जा सकती है।
Benefits of Turmeric Milk #turmeric #turmericmilk #turmericmilkrecipe #turmericmilkpowder #boostimmunity #stress #healthunohealthcare #healthunodailyhealth_tips #healthunohealthcare #health #dailytips #dailyupdates #dailyhealthnews #dailyhealthtips #healthunodailyupdates pic.twitter.com/l3scFaU4Cu
— Healthuno (@healthunohealth) June 24, 2022