जानिए क्यूं असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चलाई गई थी नीचे की तरफ गोली, हमलावरों ने बताई वजह
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। वहीं हापुड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों में से एक सचिन ने खुलासा किया है।
आरोपी सचिन ने बताया कि ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए कार पर नीचे की ओर गोली चलाई थी। हमलावरों को उम्मीद थी कि हमले में ओवैसी की मौत हो चुकी होगी।
साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने यह खुलासा भी किया है कि उसने कार के निचले हिस्से पर गोली इसलिए चलाई थी, क्योंकि पहली गोली चलने के बाद ओवैसी नीचे की ओर झुक गए थे। आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी।
हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपियों सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर सचिन और शुभम से बरामद अवैध पिस्तौल व कारतूस के आधार पर दर्ज की गई है। वहीं सचिन से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनका ज़िक्र एफआईआर में भी किया गया है।
वहीं पुलिस के सामने सचिन ने ये भी खुलासा किया है कि उसने और शुभम ने मेरठ के गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ होने की वजह से दोनों ही जगह पर हमला नहीं कर पाए।
आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि वह और शुभम आल्टो कार यूपी 14 ई एक्स 0470 में सवार हो कर 3 फरवरी को मेरठ के गोला कुआं पहुंचे थे, जहां ओवैसी की पार्टी का प्रोग्राम था। वहां पर हमला करना चाहा लेकिन भीड़ बहुत थी, इसलिए वहां हमला नहीं किया। इसके बाद ओवैसी किठौर में दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे। वहां भी बहुत भीड़ थी। इसलिए वहां आरोपी ओवैसी पर हमला नहीं कर पाए।
वहीं औवैसी कार्यक्रम के बाद किठौर से दिल्ली जाने के लिए अपनी लैंड रोवर डिस्कवरी कार में सवार होकर निकल गए। आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि यह देख मैंने और शुभम ने सोचा कि अगर आज यह निकल गए तो आगे पता नहीं कब मौका मिले।
इसके बाद हमने तेजी से अपनी गाड़ी छिजारसी टोल की ओर भगाई और ओवैसी से पहले हम टोल पर पहुंच गए। सचिन के पास 9एमएम पिस्तौल और 12 कारतूस थे जबकि शुभम के पास 32 बोर की पिस्तौल और 10 कारतूस थे। सचिन ने अपनी पिस्तौल में 5 कारतूस भरे। दोनों ही टोल पर ओवैसी का इंतजार करने लगे। जैसे ही ओवैसी की लैंड रोवर कार टोल पर आकर स्लो हुई, दोनों ने ओवैसी की कार पर गोली चलाना शुरू कर दिया।