NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे पैट कमिंस और एरॉन फिंच

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विदेशी खिलाड़ी एरोन फिंच और पैट कमिंस आईपीएल 2022 के शुरुआती पांच मैचों से बाहर हो गए हैं। फिंच और कमिंस दोनों पाकिस्तान के मौजूदा दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। कोलकाता के टीम मेंटॉर डेविड हसी ने इस बात की जानकारी दी है।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 26 मार्च को अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है, जोकि इस सीजन का पहला मैच होगा। कमिंस और फिंच के बाहर होने की वजह से कोलकाता अब अपनी पूरी ताकत से प्लेइंग इलेवन मैदान में नहीं उतार पाएगी। बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेंटर डेविड हसी ने कहा कि फिंच और कमिंस शुरुआती पांच मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि, ‘ठीक है, मगर यह टीम के लिए एक चिंता का विषय है। आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैच में उपलब्ध हों, मगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाडी को अपने देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलना चाहिए ताकि उनकी प्रतिबद्धताएं इस प्रकार से हों। मुझे लगता है कि फिंच और कमिंस पहले पांच मैचों को मिस कर सकते है। मगर वे क्रिकेट खेलने के लिए​ फिट रहेंगे।’