रसल की शानदार प्रदर्शन की दम पर जीती कोलकाता, 54 रन से जीत मैच

आईपीएल 2022 के 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले को जीत कर कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों से कायम रखा है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने पहले अपनी ख्याति के अनुरूप तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी से कमाल किया। जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार जीत मिली। रसल ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमे उन्हीने 4 छक्के और 3 चौके जड़े। रसल ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की। जिसके दम पर कोलकाता 177 रन के स्कोर पर पंहुच सकी।

178 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में हैदराबाद शुरुवात से ही मिकबले में पीछे नज़र आई। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 22 रन देकर तीन विकेट लिये। टिम साउदी ने दो जबकि उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक – एक विकेट लिया। रसल को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।