कोश्यारी ने अपने ‘गुजराती-राजस्थानी’ वाले बयान पर मांगी माफी, जारी किया बयान
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने ‘गुजराती-राजस्थानी’ वाले बयान पर माफी मांगी है।
उन्होंने बयान जारी कर कहा, “मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवत: मेरी ओर से चूक हो गई।”
उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र की जनता अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का परिचय देगी।”
Maharashtra Governor B S Koshyari apologises over his "Mumbai wouldn't have been financial capital if not for Gujaratis and Rajasthanis" remarks
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2022
राज्यपाल कोश्यारी का बयान
निवेदन
विगत 29 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवतया मेरी ओर से कुछ चूक हो गयी.
महाराष्ट्र ही नहीं, समस्त भारत वर्ष में विकास का सभी का विशेष योगदान रहता है. विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्ज्वल परम्परा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है.
विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है. मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा का सम्मान बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है. किन्तु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई हो तो इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती. महाराष्ट्र के महान संतों की परम्परा में अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का परिचय देंगे.
भगत सिंह कोश्यारी
राज्यपाल, महाराष्ट्र