कुशीनगर: शादी की खुशियां मातम में बदली; कुएं में गिरने से 13 बच्चों और महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा हो गया. यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से 13 बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई. इनमें दो बच्चे शामिल हैं.
इससे पहले जानकारी आई थी कि 11 की मौत हुई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब शादी से संबंधित रस्में निभाई जा रही थीं.
इस दौरान बच्चे और महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठे थे, जो वजन ज्यादा हो जाने के कारण टूट गया और सभी कुएं में गिर गए. हादसे ने शादी की खुशियों का मातम में बदल दिया है.
Saddened by the loss of lives in a tragic incident in Kushinagar, Uttar Pradesh. My deepest condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of the injured.
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 17, 2022
जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2022
Extremely saddened to hear about the heart-wrenching accident which took place in Kushinagar, Uttar Pradesh.
My deepest condolences to the bereaved families and prayers for the speedy recovery of the injured.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) February 17, 2022
घटनास्थल पर दर्दनाक हादसे की कहानी वहां पड़े जूते और चप्पल दे रहे थे. बताया जाता है कि हादसा होने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. इसी दौरान कुशीनगर के कलेक्टर ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया.
ग्रामीणों ने बताया कि कुएं का स्लैब काफी पुराना था, जिस वजह से वह बड़ी संख्या में लोगों का भार नहीं झेल सका और टूट गया.