‘Laal Singh Chaddha’: देश में फ्लॉप फिल्म ने विदेश में किया कमाल

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चाहे लाल सिंह चड्ढ़ा ने रफतार ना पकड़ी हो लेकिन विदेशों में लाल सिंह चड्ढा की खूब चांदी हो रही है। रिलीज के महज चार दिनों में ही ये फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2022 में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ के मुताबिक, फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक $7.5 मिलियन कमा लिए हैं और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ($7.47 मिलियन), ‘भूल भुलैया 2’ ($5.88 मिलियन), और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ($5.7 मिलियन) को पछाड़ दिया है।

यह फिल्‍म ओवरसीज बॉक्‍स ऑफिस के मामले में ब्रिटेन और अमेरीका के साथ ही कनाडा और ऑस्‍ट्रेलिया में उम्‍मीद से भी बेहतर कारोबार कर रही है।

फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। आमिर खान प्रोडक्‍शंस और वायाकॉम 18 के बैनर तले बनी इस फिल्‍म ने बंपर कमाई की उम्‍मीद थी, लेकिन यह भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

ऐसी खबर थी कि लाल सिंह चड्ढा को थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन लगता है ऐसा नहीं होने वाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ और 6 महीने की विंडो की बात की थी।

दरअसल, आमिर को उम्मीद थी कि उनकी फिल्म थिएटर में चलेगी और इसके बाद ओटीटी पर भी उनकी डिमांड पूरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नेटफ्लिक्स अब 50 करोड़ और 6 महीने विंडो तक की डील करना चाहता है। तो देखते हैं कि लाल सिंह चड्ढा अब नेटफ्लिक्स में आएगी या नहीं।