सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री  नारायण राणे की अध्यक्षता में मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 07.06.2023 को एमएसएमई मंत्री नारायण राणे की अध्यक्षता में अपराह्न 12.30 बजे नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष, एमएसएमई राज्यमंत्री, भानु प्रताप सिंह और अतुल कुमार तिवारी, सचिव (एमएसएमई) तथा मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री, नारायण राणे ने वर्तमान दौर में हिंदी की गति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया। वहीं एमएसएमई राज्यमंत्री, भानु प्रताप सिंह ने कहा, यह सबका दायित्व है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकारी कार्यों को हिन्दी में करने को बढ़ावा दें जिससे जनमानस सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकेंI

इस अवसर पर सचिव (एमएसएमई) ने ई-टूल्स के माध्यम से राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करने के लिए कहा।

एमएसएमई मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों ने मंत्रालय और इसके नियंत्रणाधीन कार्यालयों में हिंदी भाषा की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

अंत में, अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।