तकिया – गद्दा लेकर भागे लालू की सुरक्षा कर रहे जवान, एसएसपी की चिठ्ठी से हड़कंप

चारा घोटाले के आरोप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव ( Lalu Yadav) की सुरक्षा में लगे हुए जवान जाते वक़्त RIIMS अस्पताल के द्वारा उपलब्ध कराया गया तकिया और गद्दा लेकर घर भाग गए। रिम्‍स अस्‍पताल (RIMS Ranchi) ने रांची के एसएसपी (SSP Ranchi) को चिट्ठी लिखकर जवानों से तकिया-गद्दा वापस कराने की मांग की है। पुलिस महकमे (Police Headquarter, Jharkhand) में इस चिट्ठी से हड़कंप मचा है।

दरअसल चारा घोटाले के इल्जाम में सजा काट रहे लालू यादव की सुरक्षा में झारखण्ड पुलिस के 10 जवानों को लगाया गया था। रिम्स प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए गद्दा और तकिया उपलब्ध करवाया गया था। इसी बीच बिहार के एक विधायक (Lalan Paswan BJP MLA) को फोन (Lalu Yadav Phone Call Row) करने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दुबारा पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। केली बंगला खाली होने के बाद लालू (Lalu) की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी वहां से हटा दिया गया, लेकिन जाते-जाते पुलिस के जवान (Jharkhand Police) केली बंगले से गद्दा और तकिया भी साथ लेकर चलते बने।

मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन ने जो जवान सुरक्षा में तैनात थे उनसे कई बार तकिया और गद्दे की मांग की लेकिन जब नहीं मिला तब ,उन्होंने रांची के सीनियर एसपी को बकायदा इस मामले में पत्र लिखा और तकिया और गद्दा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे दो हवलदार और आठ आरक्षी पुलिस कर्मियों को यह आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द गद्दा और तकिया रिम्स को वापस करें।

एसएसपी ने दिया जवानों को अल्टीमेटम

रांची एसएसपी ने इन जवानों को 24 घंटे की मोहलत दी है। अगर इन चौबीस घंटों में ये जवान तकिया और गद्दा नहीं लौटाते हैं तो इनके ऊपर करवाई की जाएगी।