NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार में सियासी एंट्री की तक में लालू यादव, दिल्ली में बेटे तेजस्वी को सौंपा बड़ा प्लान

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव की एंट्री एक बार फिर से जल्द होने वाली है। चारा घोटाला मामले में बेल मिलने के बाद आरजेडी सुप्रीमो फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर डाक्टरों की देखरेख में रह रहे हैं। बिहार के सियासी में एंट्री से पहले लालू यादव दिल्ली से ही प्लानिंग कर रहे हैं। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लालू यादव ने एक टास्क दिया है जिसका खुलासा तेजस्वी यादव ने किया। 

दरसअल, लालू यादव की पार्टी देश में लगातार बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस मामले पर तेजस्वी यादव का कहना है कि ‘कमर तोड़ मंहगाई को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जाएगा। अगली बार सरकार राजद की होगी। आप सब इसी तरह से प्यार देते रहिए। लालू यादव आप सब के बीच जल्द उपलब्ध होंगे। उनके ही दिशा-निर्देशन में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।’ तेजस्वी यादव ने ये बातें धनरुआ के रामनगर मठिया गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक सह समाजसेवी महेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि महेश्वर प्रसाद प्रख्यात समाजसेवी थे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। 

मालूम हो कि अस्पताल से दिल्ली लौटने के बाद लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सियासत को लेकर बयान दिया है। लालू यादव ने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान पर भी प्रतिक्रिया दी थी। प्रशांत किशोर की बिहार की राजनीति में एंट्री पर लालू यादव ने कहा था कि ‘देश से घूम आए हैं वो। सभी जगह से लोगों ने उन्हें लौटा दिया तब वो अब बिहार पहुंचे हैं। यहां आने के बाद अब उनका कोई ठिकाना नहीं रहेगा।’