NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एयर एम्बुलेंस से दिल्ली पहुंचे लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए स्पेशल एयर एम्बुलेंस से दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि लालू यादव के परिवार के लोग दिल्ली पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, राजश्री और मीसा भारती पहले दिल्ली पहुंचे।

लालू यादव पटना के अस्पताल में भर्ती थे। अब उनका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तेजस्वी ने बताया कि अपने घर में गिरने की वजह से उनके (लालू यादव) के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर हो गया है और उनका शरीर जाम हो गया है। वह ज्यादा हिल-ढुल नहीं पा रहे हैं।

वहीं बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पारस अस्पताल पहुंचे और लालू यादव के स्वास्थ्य का अपडेट लिया। उन्होंने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

साथ ही ऐलान किया कि उनके इलाज का पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि ये लालू यादव को हक है, इस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।

इससे एक दिन पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन कर पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।