जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बोले लालू यादव, अरुण जेटली ने दिया था लिखित आश्वासन
बिहार में जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसकी वकालात की है। लालू यादव ने कहा है कि जाति आधारित जनगणना को लेकर दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया था।
लालू प्रसाद यादव ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि जब मैं सांसद था, तब मैंने और अन्य सांसदों ने लोकसभा में जाति आधारित जनगणना के मसले को उठाया था। उस वक्त अरुण जेटली ने लिखित आश्वासन दिया था और हम इसे लेकर बहुत आशान्वित थे। यह देश की जनसंख्या और आर्थिक स्थिति को समझने के लिए किया जाना चाहिए।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर 23 अगस्त को पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी। बिहार के मुख्यमंत्री की अगुवाई में 10 दलों के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि हम सभी की इस पर एक राय हैं। सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के सामने जाति आधारित जनगणना के पक्ष में अपनी बात रखी है। पीएम मोदी ने सभी की बातों को ध्यान से सुना। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें। हमारी बात सुनने के लिए हम पीएम के शुक्रगुजार हैं। अब उन्हें इस पर निर्णय लेना है।