NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू यादव की तबियत में हो रही सुधार, बेटी मीसा भारती ने कहा अफवाहों से बचें

राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस वक़्त दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। सीढ़ियों से गिरने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया था। अब उनके सेहत में सुधार हो रहा है। लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लालू यादव को हर मुसीबत से लड़कर बाहर निकलने वाला बताया है।

मीसा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबियत में काफ़ी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू यादव जी से बेहतर कौन जानता है!

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मीसा भारती ने लोगों को धन्यवाद दिया और अफ़वाहों से बचने की नसीहत दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में @laluprasadrjd जी को याद रखें। धन्यवाद।” साथ ही मीसा भारती ने लालू प्रसाद यादव की तस्वीरों को भी साझा किया है।

https://twitter.com/MisaBharti/status/1545254148811079680?t=ZagIpFAO17daJIwLdRmzwg&s=19

बता दें, पिछले दिनों राबड़ी आवास में लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए थे। उसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फ़िर वहाँ से उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने लालू प्रसाद यादव का जल्द स्वस्थलाभ होने की कामना की।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn