कोविड-19 टीकाकरण के 77वें दिन की नवीनतम जानकारी
कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत ने आज कई मिसाल कायम की। एक महत्वपूर्ण विकासक्रम में देश में टीकाकरण खुराकों की कुल संख्या 7 करोड़ को पार कर गई गई। देश में 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
इनमें 89,03,809 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक लगी और 52,86,132 वो स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी डोज दी गई है। 95,15,410 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को पहली जबकि 39,75,549 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी डोज दी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,29,37,126 लाभार्थियों को टीका लग चुका है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India’s Cumulative Vaccination Coverage exceeds 7.3 Crore (7,30,54,295) Doses.https://t.co/c3heUjWdFi pic.twitter.com/WZpcBiTb6F
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 3, 2021
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 77वें दिन इनमें से 12,40,764 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगी और 35,427 लाभार्थियों ने दूसरा टीका लगवाया। आखिरी रिपोर्ट देररात तक पूरी हो जाएगी।