लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली से लाया गया पंजाब, पुलिस ने की पूछताछ, किया खुलासा
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली के तिहाड़ जेल से पंजाब लेकर आई है। रिमांड के पहले दिन उससे करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान गैंगस्टर से करीब 10 से 15 सवाल पूछे गए, जिनका उत्तर उसने संतोषजनक तरिके से नहीं दिया और पुलिस को बरगलाता रहा।
Gangster Lawrence Bishnoi is being taken to Mohali by Punjab police.
Punjab police have got 7 days remand of Bishnoi pic.twitter.com/CJAD3kSqVV
— ANI (@ANI) June 15, 2022
अमर उजाला की खबर के अनुसार सवाल पूछने के दौरान लॉरेंस पूरे समय तिहाड़ जेल का रट्टा ही गाता रहा। बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या को लेकर सभी सवालों के जवाब में कहा कि वह हत्याकांड के वक्त और इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद था, वह इस मामले में कुछ नहीं जानता है।
लॉरेंस की तरफ से पुलिस को गोलमोल जवाब मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस ने लॉरेंस से सवालों के जवाब लेने के लिए प्लान बी को तैयार करना चालू कर दिया है। इस प्लान के जरिए से बिश्नोई को अब तक मूसेवाला की हत्या में शामिल गिरफ्तार किए गए दूसरे गैंगस्टरों से रूबरू कराया जाएगा और सवालों के जवाब लिए जाएंगे। पुलिस को उम्मीद है कि ऐसा करने से पूछताछ में कई सवालों के जवाब मिल पाएंगे।
#WATCH | Punjab police bring gangster Lawrence Bishnoi to Mansa district, Punjab
He will be presented before Chief Judicial Magistrate in Mansa court in connection with Sidhu Moose Wala murder case today. pic.twitter.com/bhO7KGT8sO
— ANI (@ANI) June 14, 2022
पूछताछ के दौरान लॉरेंस तबीयत खराब होने का बहाना करता रहा लेकिन पुलिस सूत्रों की तरफ से कहा गया कि बिश्नोई के मेडिकल में सभी जांचें सामान्य पाई गई हैं, पुलिस ने पहले दिन की पूछताछ में बिश्नोई के साथ कोई सख्त रवैया नहीं अपनाया, लेकिन यदि आगे की पूछताछ में उसने पुलिस का कोई सहयोग नहीं किया तो पंजाब पुलिस सख्ती से भी पेश आएगी।
Sidhu Moose Wala murder case | Punjab Police brings Gangster Lawrence Bishnoi to CIA office in Kharar
📹 ANI
Track updates https://t.co/1uZ0Q4pRhv pic.twitter.com/HTb5TJjrqi
— Hindustan Times (@htTweets) June 15, 2022
हालंकी, पंजाब पुलिस की पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने होशियारपुर जेल में बंद गैंगस्टर गोरा का नाम लिया है। इसके बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है। बताया जा रहा है गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा है।
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस से यह सवाल किए
• सिद्धू मूसेवाला से तुम्हारी क्या दुश्मनी थी
• कैसे जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची
• किन साथियों की मदद ली इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए
• एएन-94 हथियार कहां से आए थे
• जेल के अन्दर से साथियों को कैसे संपर्क करते हो
• मूसेवाला के अलावा और किसको मारना चाहते हो
• हत्या से पहले की गई रेकी में किसका सहयोग लिया
• सिद्धू की सुरक्षा हटने की क्या तुम्हें जानकारी थी