NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी अफसरों की छुट्टियां 1 माह के लिए रद्द

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों की छुट्टियां एक महीने के लिए रद्द कर दी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीडब्ल्यूडी के साथ ही सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

बकौल पीडब्ल्यूडी, अधिकारियों को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट सरकार को भेजनी होगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाने का आदेश दिया है।

केंद्र को भेजें प्रस्ताव मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की जरूरत है। ऐसे में मार्गों का चिन्हीकरण करते हुए इनके राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकरण व चौड़ीकरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और कंपनियों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।