NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का हुआ एक्सीडेंट, बेटा भी था साथ, जानिये हालत

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर और दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का एक्‍सीडेंट हो गया हैं। ख़बरों के अनुसार वॉर्न बेटे जैक्‍सन के साथ बाइक राइडिंग कर रहे थे, तभी वह गिर गए और 15 मीटर से अधिक तक घसीटते गए। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की खबर के अनुसार उन्‍हें काफी चोटें आई हैं। साथ ही एक्‍सीडेंट के बाद वॉर्न ने कहा कि मुझे चोटें आई हैं और बहुत दर्द भी है। एक्‍सीडेंट के बाद वॉर्न अस्‍पताल में इलाज़ करा रहे हैं।

वार्न ने कहा कि उन्‍हें ये डर सता रहा था कि कहीं उनका पैर या फिर हिप न टूट गए हो। पर उनकी किस्‍मत अच्छी थी जिस वजह से वे गंभीर चोटों से बच गए। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज को उम्‍मीद है कि वे 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज (ashes series) के प्रसारण कार्यों के लिए लौट आएंगे। आपको बता दें, पिछले दिनों शेन वॉर्न एक मॉडल और टीवी एक्‍ट्रेस जेसिका पावर को अश्‍लील मैसेज भेजने के आरोपों के कारण फिर विवादों में आ गए थे।

मॉडल और टीवी एक्‍ट्रेस जेसिका पावर ने वॉर्न के किए गए मैसेज के स्‍क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वॉर्न ने उनसे होटल के कमरे में मिलने की बात कही थी। ऑस्ट्रेलियन मॉडल एली गॉन्साल्विस और इमोजन एंथनी ने भी शेन वॉर्न पर आरोप लगाए थे कि पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने उन्‍हें भी अश्‍लील मैसेज किए थे। ऑस्‍ट्रेलियाई के कुछ क्रिकेटर अश्‍लील मैसेज को लेकर चर्चा में रहे।