लेखपाल भर्ती परीक्षा: पेपर लीक होने का दावा कर अखिलेश बोले…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी में आयोजित हुई राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है।

वीडियो में कुछ लोग कथित लीक पेपर हाथ में लिए हुए खड़े हैं और पुलिस वालों से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हंगामे का शोर भी सुनाई दे रहा है।

अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि “आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है, जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले। जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।”

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1553692976609648640?s=20&t=_mIRs9VzBcnVZm0xC5lO6A

हालांकि, यूपीएसएसएससी के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने पेपर लीक के दावों को खारिज किया है।

वहीं, एसटीएफ ने पैसे लेकर सॉल्वर बैठाने और ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोप में अलग-अलग जगहों से 21 लोगों को गिरफ्तार किया।