NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में जांच कम लेकिन फिर भी 1000 के पार हुए कोरोना मामले, 6 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल आया है। बीते 24 घंटे में यानी सोमवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 8.41 प्रतिशत से बढक़र 10.09 प्रतिशत हो गई। लेकिन जांच कम होने के कारण कोरोना के 1060 मामले ही सामने आए।

इससे पहले इस वर्ष 24 जनवरी को संक्रमण की दर 11.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,530 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में सोमवार को 10,506 टेस्ट हुए हैं.


ये भी पढ़े- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दैनिक जीवन में योग का महत्व


पिछले 24 घंट में कोरोना के 1221 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,23,149 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26,238 मरीजों की मौत हुई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढक़र 265 हो गई है।

आंकड़ो के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 5375 हो गई है। वहीं अभी 241 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें कोरोना के 21 संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 72 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिसमें 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। जबकि 63 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, 4095 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।