आईये आपको बताते हैं रणबीर और आलिया (रणबेलिया) की शादी की कुछ खास बातें।
शादी के बंधन में बंधने जा रहे रणबीर और आलिया की शादी के बारे में काफी लोगों की दिलचस्पी है, लेकिन इनकी शादी गुपचुप तरिके से हो रही है और शादी की सिक्रेसी को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के काफी इंतेजाम भी किए गये हैं, लेकिन इतनी सुरक्षा और सिक्रेसी के बीच शादी की कुछ खास बातें भी सामनें आई हैं, तो आईये जानते हैं रणबेलिया की शादी की कुछ खास 10 बातों के बारे में।
1. रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्होंने अपनी शादी के राइट्स करीब 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे हैं।
2. दुल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल मेन्यू रखा गया है। जिसमें आलिया के लिए वीगन बर्गर और रणबीर के लिए सुशी काउंटर लगवाया जाएगा।
3. शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिश को दिल्ली और लखनऊ के स्पेशल शेफ्स बनाएंगे।
4. वास्तु अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरों को टेप चिपका कर बंद किया जा रहा है, जिससे कोई भी सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज बाहर लीक न कर सके।
5. रणबीर ने अपनी शादी की जूता चुराई की रस्म के लिए एक खास अमाउंट तय कर के रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने आलिया की गर्ल्स गैंग के लिए 1 लाख रुपए पहले से ही अलग करके रखे हुए हैं।
6. जानकारी के मुताबिक बीते दिन हुई मेहंदी सेरेमनी में फिल्म मेकर करण जौहर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपने हाथों से मेहंदी लगाई थी और इमोशनल भी हुए थे।
7. स्टार कपल की इस शादी में बेहद कम लोग शामिल होंगे, जिनमें परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त भी हिस्सा लेंगे
8. सूरत के एक ज्वैलर ने रणबीर-आलिया के लिए भेजा गोल्डन प्लेटेड गुलदस्ता और ये बुके पांच फीट का है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
9. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए आठ हीरों वाली अंगूठी बनवाई है, क्योंकि उनका लकी नंबर आठ है। यह अंगूठी लंदन के फेमस ब्रांड से बनवाई गई है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये की है।
10. इससे पहले खबर थी कि बारात ‘कृष्णा राज’ बंगले से होकर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंचेगी। इसके लिए दोनों घरों के बीच के रास्ते में पेड़ों पर लाइटों से सजावट की गई है।